-->
बीजेपी की ओर से आज  सुशासन दिवस पर  कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

बीजेपी की ओर से आज सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

Sindri :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व पुर्व पार्षद दिनेश सिंह ने अपने कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन काल पर अपने शब्दों का प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे। इनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था।अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 13 दिनो के लिए 1996 में प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद 13 अक्टूबर 1999 को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली और 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। सभा में उपस्थित जिला कार्यसमिति सदस्य ब्रजेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, रणधीर सिंह, कुन्दन सिन्हा, नकुल सिंह, विमल मंडल, वकील दिनेश सिंह सहित अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि देते हुए उनके जिवन पर प्रकाश डाला।


तत्पश्चात जिला संयोजक ने लोगों को मिष्ठान्न वितरण करते हुए सुशासन दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

 गौरतलब है कि पार्टी की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया गया था। बीजेपी की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए बीजेपी की ओर से आज भी सुशासन दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

0 Response to "बीजेपी की ओर से आज सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए ।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4