-->
बढ़ती आगजनी की घटना के बावजूद जरूरी संसाधनों से महरूम है फायर ब्रिगेड

बढ़ती आगजनी की घटना के बावजूद जरूरी संसाधनों से महरूम है फायर ब्रिगेड

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 

बढ़ती आगजनी की घटना के बावजूद जरूरी संसाधनों से महरूम है फायर ब्रिगेड


आगजनी की घटना कहीं भी और कहीं भी हो सकती है, लेकिन ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका के अग्नि शमन शाखा की तैयारी नाकाफी साबित हो रही है। नपा का दमकल विभाग सालों से पुराने और जर्जर हो चुके दमकल वाहनों के भरोसे चल रहा है। दिसंबर और जनवरी माह में ग्रामीण अंचलों में खरई में आग लगने की घटनाएं होती हैं।
 इसके अलावा समय-समय पर दुकानों और रहवासी इलाकों में शॉर्ट सर्किट से आगजनी के मामले भी सामने आते हैं। ऐसी आपात स्थिति को काबू करने के लिए नगर पालिका के शमन शाखा के पास जो दमकल वाहन उपलब्ध हैं, वह कंडम हो चुके हैं। इनकी हालत इतनी खराब है कि वाहनों से दिनभर पानी टपकता है। इस तरह दिनभर में कई लीटर पानी यूं ही व्यर्थ में बह जाता है। शमन शाखा में पसरी अव्यवस्थाएं यहीं नहीं थमतीं। 
यहां कार्यरत 33 कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारों द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाने से कर्मचारी खतरे के बीच ड्यूटी करने के लिए मजबूर हैं। कर्मचारियों की मांग पर आज तक न फायर जैकेट अथवा सूट उपलब्ध कराई गई और न ही फायर नेट। इतना ही नहीं यहां के कर्मचारियों के लिए नगर पालिका द्वारा सुरक्षा बीमा भी नहीं कराया गया है। आपको बता दें कि वेतन के लिए परेशान हो रहे कर्मचारियों को तीन दिन पहले दो महीने बाद वेतन मिला है।

शमन शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि शमन शाखा में तीन दमकल वाहन और एक रेस्क्यू वाहन है। तीन दमकल वाहनों में से एक वाहन की जर्जर हालत के चलते उसमें सुधार और मेंटेनेंस के लिए सिवनी भेजा गया है, लेकिन एक महीने से वाहन शमन शाखा को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जो वाहन शाखा के पास हैं, उसमें से हमेशा पानी रिसता है। कर्मचारियों की मानें तो बालाघाट नगर पालिका का फायर ब्रिगेड न सिर्फ 33 वार्डांे में होने वाली आगजनी को बुझाने का कार्य करता है बल्कि जिले के किसी भी विकासखंड में लगने वाली बड़ी आग को बुझाने की जिम्मेदारी भी निभाता है। ऐसे में फायर ब्रिगेड के पास उपलब्ध दमकल वाहन और अन्य संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं।

नगरपालिका की फायर ब्रिगेड टीम लंबे समय से फायर जैकेट, फायर नेट, हैड टॉर्च जैसे जरूरी संसाधनों से महरूम है। इस संबंध में कर्मचारियों द्वारा कई बार जिम्मेदारों को आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सालभर पहले नगर पालिका में प्रशासनिक शासन के दौरान भी तय मापदंड के अनुसार सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। 
कोई सुनवाई न होने के बाद कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर के पद संभालते ही इस संबंध में ध्यान आकर्षित कराया था, लेकिन पिछले चार महीनों से अब तक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मांगे जा रहे उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
 कर्मचारियों ने दबी जुबान में बताया कि कई बार आग इतनी बेकाबू रहती है कि इस पर काबू पाने के दौरान फायर जैकेट की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा दूसरी या तीसरी मंजिल में आग लगने पर फायर नेट की आवश्यकता होती है।

चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने बताया कि शमन शाखा में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा का दायरा बढ़ाया जाएगा। उनके द्वारा फायर सेफ्टी से जुड़े उपकरण की मांग की गई है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। अभी एक दमकल वाहन को सुधार के लिए बाहर भेजा गया है, ताकि शाखा में दो वाहन रिजर्व रहे। इन दोनों वाहनों से पानी टपकने की समस्या बताई गई है। एक वाहन में सुधार कार्य के बाद इन वाहनों को भी मेंटेनेंस के लिए भेजा जाएगा। शमन शाखा के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सभी संभव प्रयास होंगे।

0 Response to "बढ़ती आगजनी की घटना के बावजूद जरूरी संसाधनों से महरूम है फायर ब्रिगेड"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4