
जल संरक्षण को लेकर सभा आयोजित
बुधवार, 28 दिसंबर 2022
Comment
लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ, पाकुड़
महेशपुर (पाकुड़): प्रखंड के शहरग्राम गांव में बुधवार को जल संरक्षण को लेकर पंचायत की मुखिया सुजाता हेम्ब्रम की अध्यक्षता एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित जलसहिया रुकमणी देवी ने ग्रामीणों को जल बचाव को लेकर जागरूक किया। जल सहिया ने ग्रामीणों को दूषित जल का निपटान एवं जल बचाओ हमारा कर्तव्य है। जल ही हमारा जीवन है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। साथ ही आवश्यकता अनुसार जल का उपयोग करने एवं जल है तो कल है इसका नारा भी लगाया गया। ग्रामीणों को कहा कि बेवजह पानी की बर्बादी न करें, जल संरक्षण को लेकर सभी को पहल करना होगा। अन्यथा आने वाले दिनों में जल संकट की गंभीर समस्या से जूझना पड़ेगा।
0 Response to "जल संरक्षण को लेकर सभा आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें