-->
बीमारियों से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बीमारियों से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ, पाकुड़।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर में गुरुवार को वार्ड सदस्य, विलेज प्रैक्टिशनर एवं एमपीडब्ल्यू को कालाजार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस तथा फलेरिया आदि बीमारियों से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक केयर इंडिया के केबीसी नवीन सिंह, निगरानी निरीक्षक शंकरलाल तथा केटीएस राज किशोर प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्त बीमारियों के लक्षण,पहचान उपचार तथा बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि अपने घरों के आसपास गंदगी जमा न होने दें। जलजमाव न हो तथा बताए गए लक्षण पाए जाने पर अभिलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में चिकित्सक से संपर्क कर उनके परामर्श के अनुसार उपचार कराएं। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर वह सभी अपने- अपने संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। ताकि लोग इन बीमारियों से बच सकें। निगरानी निरीक्षक शंकरलाल ने बताया कि क्षेत्र में कालाजार प्रभावित हाई रिस्क छह गाव है। जहां विगत वर्ष 2020 से लगातार मरीज पाए गए हैं। पूरे प्रखंड क्षेत्र में कालाजार मरीजों की संख्या में कमी आई है। और यह अब विलोपन की अवस्था में है।

0 Response to "बीमारियों से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4