-->
विवाद में बीच-बचाव करने में कुंदनबाई की मौत

विवाद में बीच-बचाव करने में कुंदनबाई की मौत

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 


     रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरा में गत दिवस अपने बेटे और पड़ोसी के झगड़े में बीच-बचाव करने के दौरान धारदार हथियार के प्राण घातक हमले में 55 वर्षीय कुन्तन बाई पटले की मौत हो गई। 
जिसमें पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंगेरा निवासी 55 वर्षीय कुन्तन बाई पति पूरनलाल पटले के लड़के शिशुपाल पिता पूरनलाल पटले का विवाद शाम 7 बजे गांव की दुकान में उनके पड़ोसी हितेश मेश्राम, रोहित मेश्राम, आकाश मेश्राम से हो गया। 
जिसकी आवाज सुनकर शिशुपाल की पत्नी मौके पर जाकर अपने पति को घर में लेकर आई। जिसके बाद उक्त तीनों लोग शिशुपाल के घर में आकर मारपीट करने लगे इसी दौरान अपने बेटे और पड़ोसी के झगड़े में बीच-बचाव करने के लिए कुन्तन बाई पटले बीच में गई जिसे पड़ोसियों के द्वारा लहूलुहान कर दिया गया।
 जिसकी जानकारी परिवार के लोगों के द्वारा तत्काल पुलिस को देकर कुन्तन बाई को वारासिवनी सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसमें अस्पताल के द्वारा तहरीर वारासिवनी थाने में भेजी गई जिस पर पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्यवाही का शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले में जीरो में मर्ग कायम कर रामपायली सूचना दी है। 
जिस पर जांच के लिए प्रधान आरक्षक निखिलेश अग्निहोत्री की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।

0 Response to "विवाद में बीच-बचाव करने में कुंदनबाई की मौत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4