नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
धनबाद :धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा एवं रजहरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:
🔸 *परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:*
1. 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 14.12.2022 से 28.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
2. 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
3. 03343/03344 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-चोपन-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्पेशल का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 30.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
4. 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 30.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
5. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
6. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 30.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
7. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 23.12.2022 से 28.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
8. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 24.12.2022 से 29.12.2022 तक रद्द रहेगा ।
🔸 *मार्ग परिवर्तन:*
1. दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 तक जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन वाया जबलपुर-कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा ।
2. दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ-जबलपुर के रास्ते किया जाएगा ।
3. दिनांक 18.12.2022 एवं 25.12.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते किया जाएगा ।
4. दिनांक 17.12.2022 एवं 24.12.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा ।
5. दिनांक 21.12.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते किया जाएगा ।
6. दिनांक 22.12.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा ।
7. दिनांक 15.12.2022 से 26.12.2022 तक टाटा/संबलपुर से प्रस्थान करने वाली 18101/18309 टाटा/संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते ।
8. दिनांक 14.12.2022 से 28.12.2022 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा ।
9. दिनांक 14.12.2022 से 27.12.2022 तक रांची/संबलपुर से प्रस्थान करने वाली 18611/18311 रांची/संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-नेसुबो गोमो-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा ।
10. दिनांक 14.12.2022 से 27.12.2022 तक बनारस से प्रस्थान करने वाली 18612/18312 बनारस-रांची/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन-गया-नेसुबो गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा ।
11. दिनांक 19.12.2022 एवं 26.12.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा ।
12. दिनांक 14.12.2022 एवं 21.12.2022 को भोपाल से प्रस्थान करने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-मानिकपुर- प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा ।
13. दिनांक 16.12.2022 एवं 23.12.2022 को सांतरागाछी से प्रस्थान करने वाली 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराजछिवकी-डीडीयू-गया-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा ।
14. दिनांक 18.12.2022 एवं 25.12.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना- कटनी-कटनी मुड़वार के रास्ते किया जाएगा ।
15. दिनांक 17.12.2022 एवं 24.12.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा ।
16. दिनांक 14.12.2022 एवं 21.12.2022 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा ।
17. दिनांक 15.12.2022 एवं 22.12.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा ।
18. दिनांक 19.12.2022 एवं 26.12.2022 को मदार जं. से प्रस्थान करने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी- सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा ।
🔸 *आंशिक समापन/प्रारंभ*
1. दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक बरकाकाना से प्रस्थान करने वाली 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह में ।
2. दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक डेहरी ऑन सोन से प्रस्थान करने वाली 03342 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसंेजर स्पेशल बरवाडीह से प्रस्थान करेगी ।
3. दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक रांची से प्रस्थान करने वाली 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन टोरी में ।
4. दिनांक 16.12.2022 से 30.12.2022 तक चोपन से प्रस्थान करने वाली 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस टोरी से प्रस्थान करेगी ।
0 Response to "नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव"
एक टिप्पणी भेजें