
तेरवी कार्यक्रम से आ रही महिला सड़क दुर्घटना में घायल
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
पति के साथ तेवरी कार्यक्रम से लौट रही एक महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल महिला का नाम थाना रामपायली ग्राम चीचगांव निवासी 42 वर्षीय श्रीमती जिरा बाई पति प्रकाश बाहेश्वर बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीचगाँव निवासी जीरा बाई बाहेश्वर के जीजा की कुछ दिनों पूर्व मृत्यु हो गई थी ,जिनके तेरवी के कार्यक्रम में शामिल होने वह अपने पति प्रकाश बाहेश्वर के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर सोनझरा गई थी।
जहां से तेरहवीं कार्यक्रम से वापस आते समय नवेगांव के पास स्पीड ब्रेकर से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने पर महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई,
जिसपर उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए डोंगरमाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां के चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां जीराबाई का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
0 Response to "तेरवी कार्यक्रम से आ रही महिला सड़क दुर्घटना में घायल"
एक टिप्पणी भेजें