-->
गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना खरीद को लेकर कलेक्ट्रैट के वीसी कक्ष मे बैठक का किया गया आयोजन

गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना खरीद को लेकर कलेक्ट्रैट के वीसी कक्ष मे बैठक का किया गया आयोजन


 अंकित दीक्षित, शाहजहांपुर

  शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना खरीद के संबंध में कलेक्ट्रैट के वीसी कक्ष मे बैठक का आयोजन किया गया l बैठक मे जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान रोजा, निगोही, तिलहर एवं पुवाया द्वारा शतप्रतिशत कर दिया गया है l उन्होंने बताया कि मकसूदापुर चीनी मिल पर अभी भी 54.10 करोड़ रूपये बाकी है l जिस हेतु जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक मे उपस्थित मकसूदापुर चीनी मिल के अध्यासी आर. बी. खोखर से अतिशीघ्र बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए l खोखर द्वारा आश्वासन दिया गया कि चीनी बिक्री से प्राप्त धनराशि का 85% सीधे गन्ना मूल्य मे भुगतान किया जा रहा है l शखोखर ने बताया कि पॉवर कारपोरेशन का 1361 करोड़ रूपये मिलते ही शेष भुगतान कर दिया जायेगा l उन्होंने कहा कि जनवरी मे शतप्रतिशत भुगतान कर दिया जायेगाl 
      
बैठक मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी , जिला गन्ना अधिकारी डॉ ख़ुशी राम भार्गव ,रोजा चीनी मिल श्री मुनेश पाल अध्यासी , अध्यासी मकसूदापुर चीनी मिल आर. बी. खोखर , प्रबंधक चीनी मिल तिलहर जंग बहादुर यादव प्रधान ,प्रबंधक चीनी मिल पुवाया दानवीर सिंह प्रधान , प्रबंधक चीनी मिल (गन्ना ) निगोही चीनी मिल श्री आशीष त्रिपाठी प्रधान , सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव सहकारी गन्ना विकास समितियां उपस्थित रहे।

0 Response to "गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना खरीद को लेकर कलेक्ट्रैट के वीसी कक्ष मे बैठक का किया गया आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4