-->
बहियाटिकुर से बोरीटोला पहुंच मार्ग बहदाल

बहियाटिकुर से बोरीटोला पहुंच मार्ग बहदाल

आदर्श ठाकरे
 ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 

बहियाटिकुर से बोरीटोला पहुंच मार्ग बहदाल

नगर मुख्यालय से लगभग ८ किलोमीटर ग्राम पंचायत बहियाटिकुर से बोरीटोला पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है जिसके कारण मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणजनों व स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मार्ग में जगह-जगह गड्डे बने होने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है,

 परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि ग्राम पंचायत बहियाटिकुर से बोरीटोला ३ किमी. की कच्ची सड़क है और इस मार्ग से करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणजन आवागमन करते है परन्तु लंबे समय से सड़क का मरम्मत कार्य नही करवाया गया है जिसके कारण मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन चुके है एवं बरसात के दिनों में सड़क कीचडऩुमा हो जाती है ऐसी स्थिति में मार्ग से पैदल चलना भी दुभर हो जाता है l
साथ ही यह मार्ग बोरीटोला होते हुए बहियाटिकुर से कटंगी हाईवे मार्ग को जोड़ता है परन्तु सड़क खराब होने के कारण आवागमन करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बरसात के दिनों में मार्ग अधिक खराब होने पर स्कूली बच्चों व ग्रामीणजनों को ३-४ किमी. अधिक दुरी तय कर आना-जाना करना पड़ता है। 
ग्रामीणजनों के द्वारा कई बार बहियाटिकुर से बोरीटोला पहुंच मार्ग का निर्माण करवाये जाने की मांग कर चुके है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैl
 जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणजनों ने शासन-प्रशासन से बहियाटिकुर से बोरीटोला पहुंच मार्ग कर जल्द पक्की सड़क का निर्माण करवाये जाने की मांग की है ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

0 Response to "बहियाटिकुर से बोरीटोला पहुंच मार्ग बहदाल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4