
बजरंग घाट में अनुभूति शिविर:स्कूली बच्चों को बताई वन्य प्राणियों व पक्षियों की गतिविधियां; पुरस्कृत किया
शनिवार, 24 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ जिला बालाघाट
भानुमित्र न्यूज/बालाघाट:बालाघाट स्कूली बच्चों में वन्य प्राणियों, पर्यावरण एवं वनों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए जागरूक किया। मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप वन विभाग जिले में अनुभूति शिविरों लगा रहा है।
जिले के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में अनुभूति शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र बालाघाट के अंतर्गत बजरंग घाट में अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में दक्षिण सामान्य वन मंडल के वन मंडलाधिकारी ग्रजेश वरकड़े ने स्कूली बच्चों को वनों की सुरक्षा, वन्य प्राणियों व पक्षियों की गतिविधियों और उनके पर्यावरण संरक्षण में योगदान पर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें वनों एवं उनमें रहने वाले प्राणियों एवं पक्षियों की रक्षा करना चाहिए। यह हमारे ईको सिस्टम को बनाए रखते हैं। पेड़ों के कटने के कारण वन्य प्राणियों एवं पक्षियों के प्राकृतिक आवासों को क्षति पहुंच रही है।
हमारी धरती एवं पर्यावरण का ईको सिस्टम बिगड़ रहा है। हम सभी जागरूक बनें और अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी सुरक्षा का संकल्प लें। तभी हमारे ईको सिस्टम एवं पर्यावरण को नष्ट होने से बचाया जा सकता है।
विजेताओं को प्रशस्ति पत्र दिए :
कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन ने स्कूली बच्चों के बजरंग घाट में भ्रमण व अन्य व्यववस्थाएं करवाई गई थी। बच्चों को वन्य प्राणियों एवं पक्षियों की आदतों के बारे में रोचक जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
0 Response to "बजरंग घाट में अनुभूति शिविर:स्कूली बच्चों को बताई वन्य प्राणियों व पक्षियों की गतिविधियां; पुरस्कृत किया"
एक टिप्पणी भेजें