-->
सरकार का विरोध:सड़क पर उतरे संविदा स्वास्थ्य कर्मी, सातवें दिन भी जारी रही हड़ताल

सरकार का विरोध:सड़क पर उतरे संविदा स्वास्थ्य कर्मी, सातवें दिन भी जारी रही हड़ताल

आदर्श ठाकरे
 ब्यूरो चीफ   जिला बालाघाट 



भानुमित्र न्यूज/जिला बालाघाट 

 सरकार के रवैये को लेकर जिले भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं। बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने शहर में रैली निकाली और मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पर मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 
इधर, छह दिनों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से जिले में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बदहाल हो गईं है।

जमकर की  सरकार के खिलाफ नारेबाजी :

रैली में शामिल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उनका कहना रहा कि संविदा प्रक्रिया बंद कर उन्हें नियमित किया जाए। इसके पूर्व जो भी संविदा कर्मचारियों को निकाला गया है, उन्हें तत्काल बहाल किया जाए।

मंहगा हुआ उपचार :

इधर,सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य रोगों का इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र जाने वाले रोगियों को डॉक्टरों के नहीं रहने से बेहद ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें निजी नर्सिंग होम में जाकर महंगा इलाज करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण प्रभावित v

हड़ताल की वजह से ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार हड़ताल में 831 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। ऐसी स्थिति में 250 उपस्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज नहीं हो पा रहा हैं, जिसकी वजह से टीकाकरण का काम ग्रामीण अंचलों में प्रभावित होना स्वाभाविक है।

टीबी मरीजों के नहीं लिए जा रहे सैंपल:

जानकारी के अनुसार जिले में टीबी रोगियों के सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं। यह काम पिछले छह दिनों से बंद हैं, अभियान में टीबी रोगियों को चिह्नित कर दवाइयों का वितरण कर परामर्श दिया जाना हैं, लेकिन यह काम भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसी प्रकार दवा वितरण का कार्य, एएनएम के टीकाकरण, मैदानी क्षेत्र के भ्रमण का कार्य, पैथोलॉजी जांच सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

0 Response to "सरकार का विरोध:सड़क पर उतरे संविदा स्वास्थ्य कर्मी, सातवें दिन भी जारी रही हड़ताल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4