भागा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से जीआरपी प्रभारी की मौत |
Dhanbad: झरिया के भागा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी की चपेट में आने से जीआरपी के एएसआई व प्रभार प्रभारी 45 वर्षीय बबलू पाठक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पोल संख्या 324 के समीप घटी है, घटना में मृतक का सर धड़ से कटकर अलग हो गया. वहीं घटना के समीप मौजूद स्थानीय लोगों ने इसे आत्महत्या बताया है.घटना के बाद मौके पर पहुंचे जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह एवं जीआरपी पुलिस ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी है और रेलवे ट्रेक से शव हटा कर अपने कब्जे में ले लिया है, शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा..
मिली जानकारी अनुसार मृतक बबलू पाठक मूलत रोहतास जिला बिहार के रहने वाले है, उनके परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल मृतक बबलू जिस रेलवे क्वार्टर में रहते थे, उक्त क्वार्टर का ताला परिवार एवं उच्च अधिकारियों के आने के बाद ही खोला जाएगा.
वहीं घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र हांसदा एवं महासचिव नवल सिंह घटना स्थल पर पहुँचे और रेलवे प्रशासन से मांग किया कि मृतक को मुआवजा एवं मृतक के परिजन के सदस्य को रेलवे में नौकरी दिया जाए. आगे उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एसोसिएशन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा.
0 Response to "भागा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से जीआरपी प्रभारी की मौत |"
एक टिप्पणी भेजें