-->
धान उपार्जन नीति का उल्लंघन का मामला:किसान के नाम पर धान बेचे जाने के संदेह पर हुई कार्रवाई, ट्रक चालक और मालिक पर FIR दर्ज

धान उपार्जन नीति का उल्लंघन का मामला:किसान के नाम पर धान बेचे जाने के संदेह पर हुई कार्रवाई, ट्रक चालक और मालिक पर FIR दर्ज

आदर्श ठाकरे,ब्यूरो चीफ 




प्रदेश शासन की धान उपार्जन नीति का उल्लंघन कर किसान के नाम पर धान बेचा गया है। इसका आरोप एक ट्रक चालक और उसके मालिक पर लगा है। दोनों के खिलाफ कटंगी थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 406 और 36 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार रात में पुलिस गश्ती दल को कटंगी-अर्जुननाला बाइपास रोड पर आयशर ट्रक में धान की बोरियां मिली। पुलिस ने जांच की और दस्तावेज मांगे। ट्रक चालक वीरेंद्र शेंडे ने बताया कि ट्रक में किसान का धान भरा हुआ है, जो बोथवा का है। ट्रक चालक के पास कृषि उपज धान का बिल, बिल्टी और मंडी संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। ट्रक चालक ने किसान का धान बताए जाने पर बोथवा के किसान से संपर्क किया। उसने बताया कि ट्रक में उसका धान नहीं है और धान बिक्री के लिए किसान का स्लाट बुक नहीं था। ट्रक में रखा धान किसी किसान पंजीयन पर तहसील के किसी उपार्जन केंद्र पर बेचे जाने का संदेह हुआ। पुलिस ने ट्रक को रात में ही कटंगी थाने में धान सहित जब्त कर खड़ा करा दिया था।
कृषि उपज मंडी कटंगी के सचिव संत कुमार डेहरिया ने 27 दिसंबर 2022 को ट्रक चालक व उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर करा दी है। प्रदेश शासन की धान उपार्जन नीति का उल्लंघन कर धान को किसान के नाम पर बेचे जाने का संदेह होने पर कार्रवाई हुई है। कटंगी थाने में ट्रक चालक और उसके मालिक पर भारतीय दंड विधान की धारा 420, 406 व 36 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है

0 Response to "धान उपार्जन नीति का उल्लंघन का मामला:किसान के नाम पर धान बेचे जाने के संदेह पर हुई कार्रवाई, ट्रक चालक और मालिक पर FIR दर्ज"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4