-->
SC ST एक्ट मामले पर पाकुड़ SP ने की जाँच

SC ST एक्ट मामले पर पाकुड़ SP ने की जाँच

लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ, पाकुड़।

महेशपुर (पाकुड़): थाना क्षेत्र के बिरकीटी पंचायत की मुखिया के साथ जाती सूचक गाली गलौज तथा छेड़खानी करने की मामले में दर्ज कांड को लेकर एसपी पाकुड़ एचपी जनार्दनन महेशपुर थाना पहुँचकर वादनी से पूछताछ किया l मामले को लेकर एसपी ने बताया की बिरकीटी पंचायत की मुखिया रेणुका देहरी द्वारा दी गई आवेदन के अनुसार स्थानीय थाना में एससी एसटी का मामला दर्ज की गई है जिसकी जांच हेतु थाना पहुँचकर वादनी को थाना परिसर में पुछताछ किया गया l ज्ञात हो कि मुखिया के साथ गाली गलौज करने एवं मारपीट कर छेड़खानी करने व जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने के मामले में गांव के रहने वाले हीरू सेख के खिलाफ मामला दर्ज हुई है l

0 Response to "SC ST एक्ट मामले पर पाकुड़ SP ने की जाँच"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4