-->
गौशाला मोड़ पंचमुखी बजरंगबली मंदिर परिसर मैं
आजमगढ़ के माधव सिंह ने हवन कुंड का परिक्रमा 12 घंटे क्या

गौशाला मोड़ पंचमुखी बजरंगबली मंदिर परिसर मैं आजमगढ़ के माधव सिंह ने हवन कुंड का परिक्रमा 12 घंटे क्या

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी दिनांक 14.1.2023  को गौशाला मोड़ पंचमुखी बजरंगबली मंदिर परिसर मैं प्रभु श्री राम जी का बालकांड का  वर्णन करते हुए वृंदावन से पधारे श्री अरविंद गर्गाचार्य जी ने कहा कि रावण ने वरदान मांगा कि हम किसी से ना मरें, रावण अहंकार का स्वरूप है और अहंकार  जल्दी मरना नहीं चाहता , पर उसे मारना पड़ता है और उसे मारने को भगवान मनुष्य बन कर आते हैं इसीलिए देवता भगवान से अवतार की प्रार्थना करते जाते हैं सोचते हैं पर प्रभु कहां मिलेंगे तब शंकर भगवान कहते हैं हरि व्यापक सर्वत्र समाना, प्रेम ते प्रकट हो ही मैं जाना, अर्थात भगवान को जानने वह तो सर्वत्र हैं अगर प्रेम से पुकारा जाए तो वह भक्तों को रक्षा करने को हर स्थान पर प्रकट हो जाते हैं , पहलाद ने खंभे से निकला नामदेव ने कुत्ते में पाया , यहां तनिक मृत्यु देह से भी भगवान प्रगट हुए हैं आवश्यकता केवल  प्रेम की है। अंत में श्री राम की कथा कहीं और बधाइयां गाई जिसे सुन श्रोता आनंद में डूब गए , श्री आशीष आनंद त्यागी जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे महायज्ञ सिंदरी वासी एवं सदस्य गणों में पंचमुखी बजरंगबली पुजारी जी  श्याम पाठक सत्येंद्र सिंह ,जयराम सिंह यादव ,कौशल सिंह, रघुवीर सिंह,  अशोक राय अजय सिंह अनिरुद्ध सिंह नृपेंद्र झा मुन्ना दुबे धीरज सिंह सुरेश महतो संजय कुमार तिवारी गणेश सिंह दीपक कुमार नितेश कुमार मिथुन बाल्मीकि समरेश कुमार सनी सोनी एवं सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने बच्चे बुजुर्ग कथा का आनंद लिए आज आजमगढ़ के माधव सिंह ने हवन कुंड का परिक्रमा 12 घंटे क्या

0 Response to "गौशाला मोड़ पंचमुखी बजरंगबली मंदिर परिसर मैं आजमगढ़ के माधव सिंह ने हवन कुंड का परिक्रमा 12 घंटे क्या"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4