1338 टन वजन नीम लेपित यूरिया का पहला रेक हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी से बर्दवान तक 21 बीसीएन लोड रवाना किया गया।
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
धनबाद :मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद ने बताया... 21 बीसीएन वैगन को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत एचयूजीएस एचयूआरएल सिंदरी साइडिंग डेवलपमेंट से बर्दवान तक दिनांक 11.01.23 को 21.50 बजे नीम लेपित यूरिया की लोडिंग के लिए प्लेस किया गया । मैसर्स हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड द्वारा मैन्युअल लोडिंग की गई और 12.01.23 को 1.50 बजे 1338 टन प्रभार्य वजन पर लोडिंग पूरी की गई और 474015 रुपये की माल ढुलाई की गई। इस अवसर पर हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रतिनिधि सहित धनबाद रेल मंडल के अधिकारी मौजूद थे.
0 Response to "1338 टन वजन नीम लेपित यूरिया का पहला रेक हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी से बर्दवान तक 21 बीसीएन लोड रवाना किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें