
होटल से खाने के सामान सहित लगभग पांच हजार रुपये व उसके पास खड़े ट्रिपलर ट्रेलर से लगभग आठ हजार रुपये की दो बैटरी चोरी
मंगलवार, 31 जनवरी 2023
Comment
सिंदरी : सिंदरी थाना क्षेत्र में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य द्वार के समीप डब्ल्यू सिंह होटल से खाने के सामान सहित लगभग पांच हजार रुपये व उसके पास खड़े ट्रिपलर ट्रेलर से लगभग आठ हजार रुपये की दो बैटरी चोरी का मामला मंगलवार 31 जनवरी की सुबह प्रकाश में आया है. चोरों ने होटल पर लगे एस्बेस्टस शीट तोड़कर नगद सहित कई सामान रुपये चुरा लिये, जबकि ट्रिपलर ट्रेलर के बैटरी बॉक्स को काटकर ले गए.
एफसीआई आवास संख्या एल 141 निवासी होटल संचालक डब्ल्यू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह होटल खोलने आया तो देखा कि छत पर लगा एस्बेस्टस टूटा हुआ है और सामान.बिखरा पड़ा है. गल्ले से लगभग तीन हजार रुपये नगद, बर्तन व खाने के सामान सहित पांच हजार रुपये की चोरी हुई है.
0 Response to "होटल से खाने के सामान सहित लगभग पांच हजार रुपये व उसके पास खड़े ट्रिपलर ट्रेलर से लगभग आठ हजार रुपये की दो बैटरी चोरी"
एक टिप्पणी भेजें