भाजपा के संरक्षण मे सिंदरी में एच.यू.आर.एल द्वारा हो रहा है भ्रष्टाचार--------- अजय सिंह (डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)
SINDRI :एच.यू.आर.एल.द्वारा झज्जर पानी टंकी के नीचे हेल्थ सेंटर खोलने का पुरजोर विरोध डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने कियाl भाजपा के द्वारा झज्जर पानी टंकी के नीचे हेल्थ सेंटर का समर्थन करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह ने कहा कि सिंदरी में पूर्ण भ्रष्टाचार हो रहा है और पूरा भ्रष्टाचार भाजपा के संरक्षण में हो रहा है 3 साल हो गए हैं एच.यू.आर.एल को सिंदरी में आए हुए लेकिन कोई भी कार्य अभी तक आम जनता के लिए उन्होंने नहीं किया है पूरी तरह से cer फंड का बंदरबांट हो रहा है ,एक तरफ तो एच.यू.आर.एल सिंदरी की जनता के साथ धोखा कर रही है एवं भ्रष्टाचार कर रही है वहीं भाजपा जाकर एच.यू.आर.एल प्रबंधन को गुलदस्ता दे रही है और इस भ्रष्टाचार को समर्थन दे रही है इससे साफ प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार में भाजपा पूरी तरह से सम्मिलित है और पूरी जवाबदेही भाजपा के शीर्ष नेताओं की है की हैl अजय सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द इस पर भाजपा अपनी प्रतिक्रिया दें एवं तुरंत भाजपा नगर अध्यक्ष को अपने पद से निलंबित करें नहीं तो अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें 2024 में सिंदरी की जनता भरपूर जवाब देगीl
0 Response to "भाजपा के संरक्षण मे सिंदरी में एच.यू.आर.एल द्वारा हो रहा है भ्रष्टाचार--------- अजय सिंह (डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)"
एक टिप्पणी भेजें