-->
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का कुशलक्षेम पूछने पहुंचे जामा विधायक सीता सोरेन

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का कुशलक्षेम पूछने पहुंचे जामा विधायक सीता सोरेन

काशी झा, चितरा( देवघर)।
शनिवार 4 फरवरी को जामा विधायक सीत सोरेन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पैतृक आवास चितरा पहुंचकर मुलाकात कर स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लिया। बता दें कि बीते 10 जनवरी को शहीद श्याम सुंदर सिंह की 29 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता का पैर सीढ़ी से फिसल गया था जिससे उनका ऐड़ी में हेयर क्रेक हो गया है। डाक्टर द्वारा बेडरेस्ट की सलाह दी गई है। जिसको लेकर जामा विधायक सीता सोरेन ने मुलाकात के पश्चात कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक बाबू के चोटिल होने की सुचना मिली थी जिस कारण  हालचाल पूछकर जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। 
 इस अवसर पर झारखंड युवा मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर, जिला मीडिया प्रभारी झामुमो देवघर राम मोहन चौधरी, राजकुमार यादव , राजेश राय, राजू शर्मा, सचिन राय,युगल राय, प्रीतम चौधरी, संदीप शंकर, बरमरिया राजेश राय सहित दर्जनों लोग थे।
फोटो 04 चितरा 02
माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बलियापुर में गौरांग महाप्रभु मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम
चितरा।माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नित्यानंद त्रियोदशि के दिन पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बलियापुर गांव में गौरांग महाप्रभु का आहवान कर नवयुवक जागरण समिति बलियापुर  बैनर तले ग्राम वासियों के द्वारा शनिवार से लगातार मंगलवार तक24 प्रहर कीर्तन भजन का शुभारंभ किया गया। कीर्तन गायक को बीरभूम के  हरीदाश् बंदोपाध्या के द्वारा शाम 8 बजे से किया जायेगा। जिसमें हिंदी एवं बंगला भजन कीर्तन किया जाएगा जिसके लिए युवाओं में धार्मिक आस्था के प्रति अत्यंत ही उत्साहित नजर आए। मौके पर गौरांग महाप्रभु मंदिर में श्रद्धालुओं ने बताया कि यह एक वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान है। जिसमें प्रत्येक वर्ष श्रद्धा पूर्वक पूरे ग्रामीण मिलकर गौरांग महाप्रभु का गुणगान करते हुए 24 प्रहार तक भजन कीर्तन करते हैं । जिसे मंगलवार को विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ गौरांग महाप्रभु को क्षेत्र में शांति और खुशी प्रधान करने के लिए प्रार्थना करते हुए पंडितों द्वारा मंत्रों चावल के साथ क्षमा याचना कर समापन किया जाएगा। मौके पर हरीश चन्द्र महतो, हरिपद् महतो, मदन महतो, संतोष महतो, गंध संप्रदाय मुरली दास, महंत ठाकुर अशोक झा, घनश्याम महतो, गोलक महतो, राजन महतो, निमाय महतो, भूपेन महतो, कामेश्वर् महतो, कार्तिक महतो, खगेश्वर महतो, जगदीश महतो समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Response to "पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का कुशलक्षेम पूछने पहुंचे जामा विधायक सीता सोरेन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4