-->
एफसीआई वीएसएस  इम्पलाज वेल्फेयर एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह   हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

एफसीआई वीएसएस इम्पलाज वेल्फेयर एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

सिंदरी: हर साल की तरह  दिनांक 4.2.2023  को  एफसीआई  वीएसएस इम्पलाज वेल्फेयर एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह  रोड़ाबांध संत मेरी स्कूल के पार्क में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अध्यक्ष  सेवा सिंह  ने सभी परिवार के सदस्यों का स्वागत किया और इसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया  ।इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा अतीत में किये गये कार्यों से  सभी को अवगत कराया गया।  विगत दिनों स्वर्गवासी वीएसएस कर्मियों के आश्रितों को आवास उपलब्ध कराना प्रमुख कार्य रहा। इस कार्य के लिये प्रबन्धन एवं रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया गया।  सिंदरी में सभी के लिये आवास नीति एवं लीजधारीयो को लम्बे लीज के लिए संबंधित लोगों से प्रयास चल रहा है जिसकी  जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष  कान्ति सिंह , सचिव  उमा शंकर सिंह , कोषाध्यक्ष  आर सी प्रसाद , सुनील कुमार सिन्हा  , बी डी साह , जागेश्वर पंडित , डाॅ सी पी सिंह ,  विजय नाहा ,  सेंट मेरी स्कूल के प्रिन्सिपल मॉर्गन फिलिप्स ,  बलवीर कैर, सुचित्रा सिंह,  मीरा कुमार,  सम्पा सिल,  ए के सिन्हा , रीटा मार्गन फिलिप्स, मधु फिलिप्स, प्रिया फिलिप्स,  शैलेन्द्र द्विवेदी , पवन ओझा   विनय कुमार रवि  फिलिप्स उपस्थित रहे ।  एशोसियेसन जल्द अपने कार्य समिति की बैठक कर आम लोगों की समस्याओं पर आगे की रूपरेखा तैयार करेगा।

0 Response to "एफसीआई वीएसएस इम्पलाज वेल्फेयर एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4