
सड़क हादसा में 30 वर्षीय युवक की हुई मौत
मंगलवार, 14 मार्च 2023
Comment
सात साल और 3 साल के बच्चे से माता का साया 3 साल पहले ही उठ चुका था अब पिता भी नही रहे।
फ़ोटो।
भानुमित्र संवाददाता।
हज़ारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र चरही घाटो मार्ग45 कांटा समीप सड़क हादसों में राजेश टुडू पिता झारी मांझी (30) की घटनास्थल पर हुई मौत स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश टुडू अपने एक 7 वर्ष की बेटी अंजना टुडू और एक बेटा 3 वर्ष बेटा निखिल टुडू को भरण पोषण के लिए वह 45 काटा साले को मजदूरी काम करने के लिए गए थे दोपहर में जब लंच हुआ तो राजेश टुडू ने लंच होने के बाद लांच के लिए अपने घर खाना खाने के लिए गए घर से खाना खाकर काम पर जा रहे थे उसी दरमियान 45 कांटा तरफ से एक JH02AX2443 हाईवा ने अपने चपेट में लिया और घटना स्थल पर ही मौत हो गया। दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों ने चरही घाटों मार्ग को मुआवजा की मांग को लेकर एक घंटा तक चरही घाटो मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी आकर्षण पुलिस एवं इंस्पेक्टर सहित घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया जिसमें राजेश टुडू ने अपने पीछे एक सात साल की बेटी अंजना टुडू और एक 3 साल का बेटा निखिल टुडू को छोड़ चले बताया जा रहा है कि राजेश टुडू की पत्नी पिछले 3 साल पहले ही गुजर गए थे इसके बाद से एक बेटी है व बेटा को भरण पोषण के साथ साथ संभाल रहे थे राजेश टूडू की घर की स्थिति और दो लाचार बच्चा को देखकर ग्रामीणों ने प्रशासन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से बच्चे को निशुल्क शिक्षा एवं भरण पोषण करने के लिए अपेक्षा जताई गई है।
0 Response to "सड़क हादसा में 30 वर्षीय युवक की हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें