
स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन में छः दिवसीय लेक्चरर सीरीज का आयोजन।
शनिवार, 18 मार्च 2023
Comment
भानुमित्र संवाददाता हज़ारीबाग।
हज़ारीबाग स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरहद मुकुंदगंज हजारीबाग के आई० क्यू० ए० सी० के अंतर्गत दिनांक 17 /03/ 2023 से 23/03 /2023 तक छः दिवसीय लेक्चर सीरीज शीर्षक "शिक्षक शिक्षा का उभरता हुआ दृष्टिकोण"। प्रथम दिन के अंतर्गत "भारत मे शिक्षक शिक्षा का ऐतिहासिक पृष्ठभूमि" पर प्रमुख वक्ता प्रोफेसर डॉ० मृत्युंजय प्रसाद प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने प्रकाश डाला । दिनांक 18/03/2023 को "शिक्षक शिक्षा के अंतर्गत शीलगुण" का वर्णन प्रस्तुत डॉ० सुनील कुमार दुबे सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग ,विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के द्वारा किया गया । महाविद्यालय के निदेशक मोहम्मद नजीर अंसारी ने प्रशिक्षुओं को "विषय वस्तु "की उपयोगिता पर चर्चा किए। स्वागत भाषण प्राचार्या डॉ० सारिका कुमारी तथा मंच संचालन क्रमशः डॉ० फजल इकबाल एवं मनोज कुमार ने किया।इस लेक्चर सीरीज में एस० बी० एम० बी०एड० कॉलेज तथा श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग के प्राध्यापक , प्राध्यापिका एवम प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।साथ ही धन्यवाद ज्ञापन डॉ० घनश्याम राम के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
0 Response to "स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन में छः दिवसीय लेक्चरर सीरीज का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें