-->
मौसम ने ली करवट बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी

मौसम ने ली करवट बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी


भानु मित्र संवाददाता विष्णुगढ़
विष्णुगढ़ प्रखंड में बीते 2 दिन से दोपहर रुक-रुक कर बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। शनिवार को विष्णुगढ़ चेडरा बनासो चानो बंदखारो उच्चाघाना समेत कई इलाकों में तेज हवाओं व गर्जन के साथ बारिश होने से कई जगह में जल जमाव हो गई है। कई खेतों में पानी व सड़कों पर जलजमाव होने से राहगीरों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है वहीं गेहूं फसल एवं अन्य गर्मी फसल क्षति हुई है आप जहां भी जाएं गर्जन और बारिश होने से बच्चे और सुरक्षित जगह में रुक कर ही उसके बाद कहीं जाए।

0 Response to "मौसम ने ली करवट बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4