-->

महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फूले सामाज सुधारक और विचारक थे। औल इण्डिया एससी, एसटी, वैकवर्ड कर्मचारी समन्वय काउंसिल

महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फूले सामाज सुधारक और विचारक थे। औल इण्डिया एससी, एसटी, वैकवर्ड कर्मचारी समन्वय काउंसिल

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

सिन्दरी :- 11 अप्रैल को पटेल सेवा संघ के प्रांगन मे अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछङा  कर्मचारी समन्वय काउंसिल के तत्वावधान मे आयोजित महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फूले के जन्म दिवस को समृति दिवस के रूप मे स्मरण किया गया। इन्हे प्यार से लोग "ज्योतिवा फूले " कहते है। आप शोषितो बंचितो एवम महिलाओ के उत्थान व शिक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे। इन्हे महान लेखक और वहुजन आन्दोलन के जनक भी कहा जाता है। 

जन्म दिवस पर फूल अर्पित कर सद्भाव व्यक्त कर विचार व्यक्त किया गया। विचार व्यक्त करने वालों में हर्दिश प्रसाद, लाल दास सिंह मुख्य अतिथि प्रो डा अनिल कुमार रजक, सुरेश प्रसाद, विकास ठाकुर, नरसिंह राम, अमित कुमार, अरूण कुमार, गौतम प्रसाद, सुबल दास,आर के मिश्रा,राम लायक राम,डा शर्मा जी ने की  संचालन मदन प्रसाद ने किया।

0 Response to " महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फूले सामाज सुधारक और विचारक थे। औल इण्डिया एससी, एसटी, वैकवर्ड कर्मचारी समन्वय काउंसिल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4