-->
प्रयास इंडिया का वार्षिकोत्सव 'रेनबो' 23 से 30 अप्रैल तक

प्रयास इंडिया का वार्षिकोत्सव 'रेनबो' 23 से 30 अप्रैल तक

सिंदरी :बी.आई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा चलाई जाने वाली संस्था प्रयास इंडिया का वार्षिकोत्सव 'रेनबो' 23 से 30 अप्रैल तक चलेगा। इसकी जानकारी संस्था से जुड़े स्वयंसेवकों ने दी। इस साल के कार्यक्रम का विषय वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर है। कार्यक्रम का आरंभ 23 अप्रैल को खेल कूद प्रतियोगिता खेलो इंडिया खेलो के साथ होगा। इसके साथ 24 अप्रैल को रैली और नुक्कड़ नाटक, 25 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता, 26 को सुर संग्राम,27 को डांसिंग स्टार, 28 को पॉट पेंटिंग का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन 30 अप्रैल को मेगा नाइट के साथ किया जायेगा जिसमें संस्था और आस पास के विद्यालयों के छात्र छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे। संस्था से जुड़े लोगों ने बताया की वार्षिक उत्सव का मुख्य उद्देश्य संस्था में पढ़ रहे छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका प्रदान करना और एक मंच देना है।
भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर   महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में  विज्ञापन फ्री मिलेगा
 ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़ 9931116001

0 Response to "प्रयास इंडिया का वार्षिकोत्सव 'रेनबो' 23 से 30 अप्रैल तक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4