प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 23 के छठे दिन पॉट पेंटिंग का आयोजन
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी :प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 23 के छठे दिन पॉट पेंटिंग का आयोजन सेंटर 3 और सेंटर 2 में किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। बच्चों को चार चार के समूहों में बांट कर पॉट दिए गए थे जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी कलाकृतियां बनाई। जजों ने बच्चों की कलाकृतियों को देखा और उनकी सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना और उनको निखारना था। पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवकों के साथ प्रायोजकों माइनिंग ज्ञान, स्वास्ति डेकोरेटर्स (कुटुम्ब रेस्टोरेंट) और आरंभ पिक्चर्स का योगदान था।
0 Response to "प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 23 के छठे दिन पॉट पेंटिंग का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें