
24 अप्रैल से फिर दौड़ेगी बालाघाट-ईतवारी मेमो ट्रेन:
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
राकेश बिसेन,
लालबर्रा
समय सारणी जारी; कोरोना काल में बंद हो गई थी
कोरोना के पहले समनापुर-ईतवारी ट्रेन से जिले के लोग सीधे नागपुर से कनेक्ट थे, लेकिन कोरोना के समय, इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था, जिसे रेलवे विभाग ने फिरसे शुरू करने के आदेश जारी किया है।
मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर परिचालन प्रबंधक कार्यालय ने आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक 24 अप्रैल से ट्रेन क्रमांक 08714 ईतवारी से बालाघाट और 08715 बालाघाट से ईतवारी तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को चलाने के लिए सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन लंबे समय से कोशिश कर रहे थे।
जेडयूआरसी सदस्य मोनिल जैन और रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य अरूण राहंगडाले ने कहा कि सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन का प्रयास रंग लाया है।
ईतवारी-बालाघाट स्पेशल मेमो ट्रेन की समय सारिणी जारी:
ईतवारी-बालाघाट स्पेशल मेमो ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। जो प्रातः 10.40 बजे नागपुर के ईतवारी स्टेशन से रवाना होकर कलमना, कामठी, कन्हान, सालवा, चाचेर, तारसा, रेवराल, खात, भंडारा, कोका, तुमसररोड, मुंडीकोटा, तिरोड़ा, काचेवानी, गंगेझरी होते हुए 02.04 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
जहां से 5 मिनट बाद रवाना होकर नगरधाम, प्रतापबाग, गात्रा, बिरसोला, खारा, हट्टा, कन्हडगांव होते हुए 03.05 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 10 मिनट बाद 3.15 बजे बालाघाट स्टेशन से रवाना होकर 04.15 बजे गोंदिया और 06.30 बजे नागपुर के ईतवारी स्टेशन पहुंचेगी।
0 Response to "24 अप्रैल से फिर दौड़ेगी बालाघाट-ईतवारी मेमो ट्रेन:"
एक टिप्पणी भेजें