-->
सिंदरी में हर साल की भांति बाबू कुंवर सिंह जी की जयंती ( विजयोत्सव ) के रूप में 245 वा जयंती मनाई जाएगी..कांति सिंह

सिंदरी में हर साल की भांति बाबू कुंवर सिंह जी की जयंती ( विजयोत्सव ) के रूप में 245 वा जयंती मनाई जाएगी..कांति सिंह

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

सिंदरी में हर साल की भांति बाबू कुंवर सिंह जी की जयंती ( विजयोत्सव ) के रूप में 245 वा जयंती मनाई जाएगी शहरपुरा सिंदरी वीर कुंवर सिंह चौक में  नगर वासियों से   कांति सिंह  बाबू कुंवर सिंह समिति सिंदरी। की महासचिव ने अनुरोध  कि  है की आप सब  23 अप्रेल को संध्या 6 बजे उपस्थित हो कर बाबू कुंवर सिंह जी के भव्य प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनके बलिदान को याद करते हुए, सामाजिक एकता और भाईचारे के साथ देश के अखंडता के लिए 1857 के महान् योद्धा जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान दिया था। अपनी 80 साल के उम्र में अपनी सेना के साथ अंग्रेजी हुकूमत से आजादी ले लिया था,चार दिन तक बाबू कुंवर सिंह जी ने अपने देश का झंडा लहराया था और उनके प्रेरणा से हम सब ने आजादी ली और स्वतन्त्रता के जीवन सम्मान पूर्वक जी रहे हैं, जिस ने अपने राज्य और जिवन का‌ बलिदान दिया है उस महानायक को हम सभी देशवासियों को सम्मान में फूल माला अर्पित कर नमन करना है हमें, हमारे देश के नौनिहालों को प्रेरणा मिलती रहे।   
 "  कहा गया वो नर केसरी जिसने हमें जगाया था, मां सदृश इस धरती पर अपना लहू बहाया था। उम्र बहुत थी फिर भी उसने नग्न तलवार उठाया था मां गंगे को अपनी बांह का भेंट चढ़ाया था।। सहयोग एवं सद्वभावना के साथ मिलकर देश के पहचान को विश्व स्तर पर बढ़ाते रहें,यही सच्ची श्रद्धा होगी हमारे महानायक बाबू कुंवर सिंह जी के प्रति ।।आप सभी से अनुरोध है कि आप  23/4/2023 को संध्या 6 बजे  उपस्थित हो।
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका* 
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर   महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में  विज्ञापन फ्री मिलेगा
 ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए

0 Response to "सिंदरी में हर साल की भांति बाबू कुंवर सिंह जी की जयंती ( विजयोत्सव ) के रूप में 245 वा जयंती मनाई जाएगी..कांति सिंह"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4