-->
सिंदरी में हर साल की भांति बाबू कुंवर सिंह जी की जयंती ( विजयोत्सव) के रूप में  245 वा जयंती मनाई गई

सिंदरी में हर साल की भांति बाबू कुंवर सिंह जी की जयंती ( विजयोत्सव) के रूप में 245 वा जयंती मनाई गई

अस्सी की आयु थी जिनकी,पर लहू राज पूताना था । थे कुंवर सिंह जिनको सब ने भीष्म पितामह माना था ।आओ नमन करें उनको जो अद्भुत हिम्मत वाले थे। अस्सी की वय के सेनानी,बस कुंवर सिंह मतवाले थे। 
आज सिंदरी मैं 
वीर कुंवर सिंह चौक में   बाबू कुंवर सिंह जी के भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया  गया और  बाबू कुंवर सिंह जी की  245 वा जयंती मनाई सिंदरी के  नागरिकों ने 
 1857 के महान योद्धा को फूल माला अर्पित कर अपने श्रृद्धा दर्षाया,
सभी गणमान्य लोगों मैं , बाबू कुंवर सिंह समिति की महासचिव कांति सिंह, दिनेश सिंह, जनाधिकार मंच के रंजित सिंह, संग्राम समिति के कौशल सिंह,ऑल इंडिया एफसीआइ वीएसएस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह, उमाशंकर सिंह, विदेशी सिंह, अरबिंद पाठक, इत्यादि लोग  उपस्थित थे

0 Response to "सिंदरी में हर साल की भांति बाबू कुंवर सिंह जी की जयंती ( विजयोत्सव) के रूप में 245 वा जयंती मनाई गई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4