60/40 नीति के विरोध में कल झारखण्ड बंद का आह्वाहन
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
संजय चौरसिया✍️
धनबाद.60/40 नीति
नाय चल तो नारे के साथ मशाल जुलूस निकाल आदिवासी छात्र संगठनों,मूलवासी संगठन ने कल संपूर्ण धनबाद बंद करने का आह्वाहन किया.छात्र नेता अजीत महतो,कुश महतो ने कहा कि तमाम ऑटो संघ दुकानदार बंधु सभी से अपील की गई है कि कल के झारखंड बंदी में अपना सहयोग दें. अपने बच्चों और आने वाले झारखंड के भविष्य के लिए
छात्र संगठन की एक ही मांग है कि खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करें.इस मशाल जुलूस में
राजा दास टुनटुन राहुल महतो
रोहित सोनू विवेक महतो मनोज सोनू विवेक दुलाल समेत मुख्य रूप से आईटीआई कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ-साथ सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया.
0 Response to "60/40 नीति के विरोध में कल झारखण्ड बंद का आह्वाहन"
एक टिप्पणी भेजें