-->
नदियों एवं जल का मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण - गौरव पारधी

नदियों एवं जल का मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण - गौरव पारधी

आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
Mo.7723084586


वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम अनसेरा में नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का हुआ समापन

ग्राम अनसेरा में गांधी चौक प्रांगण में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 2 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हुआ जिसका समापन 10 अप्रैल 2023 को हुआ कथावाचक श्री मुकुंद कृष्ण जी महाराज डोंगरगढ़ के मुखारविंद से ग्रामवासी ने कथा का श्रवण किया व अंतिम दिन हवन एवं महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l 
गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट ,छत्रपाल सिंह पारधी, दयाराम ठाकरे, युवराज पारधी, नरेंद्र पटले, संतोष भगत ,यादव प्रसाद तुरकर ,निर्मल पटले ,आनंद शरणागत ,विकास ठाकरे, योगराज ठाकरे, महेश तहकार, कृष्णा ठाकरे, बालकृष्ण में रंहागडाले, बालचंद शरणागत ,बृजेश शरणागत, राजेंद्र ठाकरे, रविंद्र पटले, योगेंद्र सोनी, उमाशंकर नोनकर ,राजकुमार पंचेश्वर, रामसिंह ठाकरे, टिंकू मेश्राम, गोपाल नेवारे ,संजय ठाकरे ,विजय गडपाडे, देवराम ठाकरे, इसनलाल ,कृष्णा तहकार, दीपेश पटले, नितिन पटले, छत्रपाल पटले ,कमलेश भगत, तरुण पारधी, गोविंद मात्रे , देवकृष्ण रहागडाले, गुलाब भगत ,जयेंद्र गौतम, संजय रहागडाले , देवलाल रहागडाले, शालिकराम ठाकरे,सहसराम ठाकरे,बस्ती राम ठाकरे, राजेश भगत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 
शिव पुराण में उपस्थित होकर श्री पारधी जी ने मां गंगा की कथा का बखान करते हुए बताया कि श्री भागीरथ जी ने अपने पूर्वजों की शांति हेतु मां गंगा की तपस्या कर मां गंगा को पृथ्वी लोक पर आने की याचना की। 

मां गंगा का विशाल विकराल रूप जो समस्त पृथ्वी लोक का विनाश कर सकती थी जिस कारण देवों के देव महादेव अपनी जटाओं में गंगा को समाहित किया ततपरांत मां गंगा पृथ्वी पर प्रवाहित हुई। 
जिसमें हम आज भी अपने पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन कर उनकी आत्मा की शांति हेतु पूजा अर्चन करते हैं। आज हमारे जिले मे गंगा रूपी नदिया चंदन मैया वैनगंगा नदी मैया जहां-जहां से बहती है उन्हें बचा कर रखें बचाने का प्रयास करें और अगर हम यह नहीं कर पाए तो हमारे बुजुर्गों को शांति कहां मिल पाएंगी नदियों एवं जल का संरक्षण करें ।

0 Response to "नदियों एवं जल का मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण - गौरव पारधी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4