-->
लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वृद्धजनों के संग दावत- ए- इफ्तार

लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वृद्धजनों के संग दावत- ए- इफ्तार

संजय चौरसिया✍️
धनबाद। लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे हैं सभी माता- पिता के संग मंगलवार को दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इस दावत-ए-इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों ने लालमणि वृद्धाआश्रम के अमन-चैन-शांति एवं वृद्धजनों के स्वस्थ रहने की दुआएं मांगी गई।  प्यार मोहब्बत पाने की आशा में जी रहे वृद्धजनों के अंतिम पड़ाव में उनके लिए इस तरह का आयोजन से उनको अत्यधिक हार्दिक खुशी मिली और दावत ए इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों के सलामती के लिए सर पर हाथ रखा। आज दावत ए इफ्तार पार्टी में आश्रम बुजुर्गों के लिए खास तौर पर व्यंजन बनाए गए थे जिसमेंr विभिन्न तरह के फल, पकौड़ी एवं शरबत का विशेष व्यवस्था रखा गया था। रोजेदारों ने इफ्तार उपरांत रोज़े की नमाज अदा किया। दावत ए इफ्तार पार्टी में टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुज़ुर, आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी, बीसीसीएल  के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य रमेंद्र  तिवारी, डीएवी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल एवं आश्रम के सलाहकार एसएस हाजरा, समाजसेवी ओंकार मिश्रा, क्षेत्र के मुखिया मो. अजमुद्दीन, समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह सचिव डॉ.डीके शरण, कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा, मो. जमील मो. साबिर, सत्येंद्र सिंह एवं अन्य शामिल थे।

0 Response to "लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वृद्धजनों के संग दावत- ए- इफ्तार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4