-->
भीषण गर्मी को देखते हुए गौशला बाजार बजरंग बली मंदिर में पानीशाला ( प्याउ ) की व्यवस्था की गई ।शुभारंभ समिति  बैजनती देवी ने किया

भीषण गर्मी को देखते हुए गौशला बाजार बजरंग बली मंदिर में पानीशाला ( प्याउ ) की व्यवस्था की गई ।शुभारंभ समिति बैजनती देवी ने किया

सिंदरी:जन जागृति महिला समिति नुतनडीह बस्ती गौशला सिन्दरी की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए गौशला बाजार बजरंग बली मंदिर में पानीशाला ( प्याउ ) की व्यवस्था की गई ।जिसका शुभारंभ समिति  बैजनती देवी ने किया एवं  सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी ।सभी राहगीरों छात्र छात्राओं को रोक रोककर गुड- पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है ।इन दिनों चिलचिलाती घूप उमस लू के चलते राहगीरों व बाजार आने जाने वाले लोगों को पानी के काफी कठिनाई हो रहीं हैं ।दोपहर में तेज गर्मी हवा चलने से प्यास मारे लोग इधर-उधर पानी के लिए  भटकते  रहते  हैं।कहीं भी प्याउ की व्यवस्था नहीं किया गया था ।जिसे महिलाओं ने प्याउ की व्यवस्था की सभी राहगीरों को गुड पानी पीकर दिल से आशीर्वाद दिया ।  गर्मी बहुत ही ज्यादा पड रही है ।राहगीरों के लिए किसी भी  स्थान पर चौक चौराहे पर पानी की व्यवस्था नहीं की गई है दूसरी और पशु पक्षी के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं है । सिन्दरी अंचल में हर्ल एसीसी एफसीआई एवं सेल उधोग है ।शिक्षा संस्थान में बीआईटी , बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सिन्दरी  महाविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज,  लायंस पब्लिक स्कूल,डिनोबली स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल,मदर टेरेसा उच्च विधालय ,छोटे छोटे विधालय एवं सरकारी शिक्षा संस्थान, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , बैंक ऑफ इंडिया एवं केनरा बैंक, धार्मिक स्थान ,राजनीतिक पार्टी ,व्यवसायी  का संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स,महिलाओं समूह,प्रशासन,सभी चुप्पी साधे हुए हैं ।आज सिन्दरी अंचल में कुछ जगहों पर पानी शाला चालू करने के लिए तैयार हैं परन्तु समुचित व्यवस्था न होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं ।सभी का सहयोग नहीं मिल रहा है ।सभी आग्रह किया गया कि अपने आवास -दुकान के सामने पानी की व्यवस्था गर्मी में जरूर करें ।जिससे राहगीरों, पशु पक्षी को पानी मिल जायेगा ।मौके पर बैजनती देवी सोनिया देवी कान्ति देवी मंजूला देवी मीना तिवारी आशा देवी रेखा देवी मीना देवी अंजना देवी तनु देवी आरती देवी लाली देवी अर्चना देवी चुननी देवी आदि शामिल हुए ।

0 Response to "भीषण गर्मी को देखते हुए गौशला बाजार बजरंग बली मंदिर में पानीशाला ( प्याउ ) की व्यवस्था की गई ।शुभारंभ समिति बैजनती देवी ने किया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4