
सड़क न बिजली बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं पालहे पथरा के लोग
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
नौडीहा बाज़ार: पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड के अतिथि सुदूरवर्ती करकटा पंचयत से पाच शो फीट ऊपर गांव पालहे पथरा जगल में बससे आदिम जनजाति बैगा भुइयां आदिवासी परिवार लह लहाते धूप में न पीने की पानी की व्यवस्था और नहीं जाने की सुनिश्चित व्यवस्था न सड़क न बिजली की व्यवस्था गरीबों के हित के लिए सरकार मनरेगा के तहत लाखों योजना पारित है लेकिन अब तक पालहे पथरा में कुंआ चकडेम ,बांध डोभा ऐसे सिंचाई की व्यवस्था एवं जानवरो की पानी पीने की व्यवस्था धरातल पर नहीं है जैसे तैसे बससे जंगल में आदिम जनजाति एवं आदिवासी परिवार बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं पंचायत के मुखिया मंजू देवी पति रामबली पासवान के द्वारा अपने निजी खर्च से जैसे तैसे सड़क बनाई गई एवं पानी से तरस रहे जानवर व ग्रामीणों के लिए निजी खर्च से चार गड्ढे जेसीबी मशीन से खुदवा कर प्यास बुझाने के लिए गड्ढा खुदाई गई है जिसमें भरपूर पानी नहीं है लह लहा तेज धूप में समस्या पानी को लेकर बढ़ सकता है। पालहे पथरा गांव में लगभग 70 घर आदिम जनजाति के लोग गुजरवास कर रहे हैं।
0 Response to " सड़क न बिजली बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं पालहे पथरा के लोग"
एक टिप्पणी भेजें