भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर की एक बैठक रोडाबाँध भाजपा कार्यालय में... बैठक का संचालन नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह ने किया ।
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानु मित्र न्यूज़
सिंदरी: दिनांक 5/4/2023 को भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर की एक बैठक रोडाबाँध भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने की ।
इस बैठक में मुख्य रूप से धनबाद जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष जय प्रकास सिंह एवं सिंदरी नगर के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर उपस्थित थे ।
इस बैठक का संचालन नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह ने किया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत ये सभी कार्यकर्ताओं का मूलमंत्र होना चाहिए । बूथ सशक्तिकरण पर सभी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है । सिन्दरी नगर के सभी पदाधिकारियों और मोर्चा के सभी अध्यक्षों को अपने अपने बूथों को मजबूत करने के काम मे लग जाना चाहिए । सभी कार्यकर्ता अल्प कालिक विस्तारको को सहयोग कर दो दिनों के अंदर बूथ सशक्तिकरण का कार्य पूरा कर लें । उन्होंने 5 अप्रैल से 16 अप्रैल तक के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी औऱ उसको सफल करने का आहवान किया । आगामी 11 अप्रैल को राँची रैली को भी सफल बनाने का आहवाहन किया ।
इस बैठक में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकास बाउरी,जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी,ब्रिजेश सिंह और सुमन चौधरी, नगर उपाध्यक्ष गणपति बाउरी मनीष सिन्हा और संजय महतो,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुशांत महतो,किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष नकुल सिंह, भाजपा नगर कोषाध्यक्ष रामजी सिंह,सन्तोष ठाकुर,गणेश सिंह,शिवप्रकाश इत्यादि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Response to "भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर की एक बैठक रोडाबाँध भाजपा कार्यालय में... बैठक का संचालन नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह ने किया ।"
एक टिप्पणी भेजें