एसएनएमएससीएच के बंद पड़े आरटी पीसीआर लैब को खुलवाने के लिए सेवा सिंह ने उपायुक्त और स्वास्थ्य मंत्री को किया ट्वीट
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद :जिले का एकमात्र सरकारी आरटी-पीसीआर लैब संसाधन की कमी के
कारण बंद हो गया है। यहां रिएजेंट (केमिकल) से लेकर जांच किट तक नहीं है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कई बार पत्राचार के बाद भी न तो सरकार से जरूरी सामान की आपूर्ति हुई और न जिलास्तर पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग या मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कोई व्यवस्था की। नतीजा लैब बंद करनी पड़ी।
इस उम्मीद पर सैंपल लिए जा रहे हैं कि लैब को जल्द सामग्री उपलब्ध कराई जएगी। सामग्री मिलते ही जांच होने लगेगी। सारे जमा सैंपलों की जांच कर दी जाएगी। सैंपल दो महीने तक सुरक्षित रखे जा सकते हैं। इसके लिए लैब में -20 डिग्री तापमान मेंटेन करने के लिए फ्रीज उपलब्ध है।
एसएनएमएमसीएच में आरटी-पीसीआर लैब लगभग एक सप्ताह से बंद है। वहां कोरोना जांच नहीं की जा रही है। बावजूद
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में प्रतिदिन कम से कम 50 लोगों का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए लिया जा रहा है। ज्यादातर लोग कोरोना जांच के लिए सैंपल देने से मना करते हैं। विवाद होता है। बावजूद उनका सैंपल यह कह कर लिया जाता है कि विभाग का आदेश है। सैंपल देने वाले यदि रिपोर्ट मांगने आ जाते हैं तो उन्हें आरटी-पीसीआर लैब और ओपीडी के सैंपल कलेक्शन सेंटर के बीच दौड़ाया जाता है और लोग परेशान होते रहते हैं।
एसएनएमएमसीएच की आरटी-पीसीआर लैब में कोरोना जांच के लिए 358 सैंपल जमा हो गए हैं। यह सैंपल पिछले छह दिनों में लोगों से लिया गया है। इसकी जांच कब होगी, अधिकारी भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रहे हैं। धनबाद जिला के लोगों को हो रही है समस्या इसे देखते हुए आज ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने धनबाद उपायुक्त एवं झारखंड स्वास्थ्य मंत्रालय मन्ना गुप्ता को ट्वीट कर कहा है कि जल्द से जल्द इस पर संज्ञान ले और धनबाद जिला का एकमात्र आरटी -पीसीआर लैब को ठीक कराए खतरा लोगों को डरा रहा है गर्मी की छुट्टियां भी आने वाली है इसमें लोग आने जाने में दिक्कत महसूस करेंगे
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका*
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में विज्ञापन फ्री मिलेगा
ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए
0 Response to "एसएनएमएससीएच के बंद पड़े आरटी पीसीआर लैब को खुलवाने के लिए सेवा सिंह ने उपायुक्त और स्वास्थ्य मंत्री को किया ट्वीट"
एक टिप्पणी भेजें