छत्तरपुर प्रखंड के मदनपुर के इलाके में अम्बेडकर जयंती की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
छत्तरपुर/पलामू
कचनपुर और मदनपुर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
बाबा सहब आज भी पुरी दुनिया के लिए आदर्श और शोषितों के पथ प्रदर्शक हैं: अरविंद गुप्ता
छतरपुर: हर वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई जाती हैं । यह क्रम इलाके में हफ्तों चलता रहता हैं बाबा साहब के विचारधारा को मानने वाले लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता लाने की कोशिश करते रहते हैं। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 132 वीं जयन्ती इलाके में धूमधाम से मनाई जा रही हैं, इलाके के मदनपुर और कंचनपुर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोनों कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में इलाके के युवा समाजसेवी और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने बाबा साहब को नमन करते हुए सँयुक्त रूप से कचनपुर में मुखियापति रामजन्म राम, डॉ विश्वनाथ राम, सुनील यादव, बृजनंदन राम, संदीप सरकार, कचनपुर के पूर्व और वर्तमान मुखिया के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं मदनपुर में भी जयंती के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अरविंद गुप्ता डॉ वीके ज्योति, मदनपुर के पूर्व मुखिया वासुदेव पासवान, राजेश यादव, दीपक कुमार, जितेंद्र राम, मनोज भास्कर, उमेश राम के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अरविंद ने लोगों से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चल कर समता मूलक समाज का निर्माण करें और शिक्षा को प्राथमिकता दें। ताकि शोषण मुक्त समाज भी बन पाये। इस मौके पर कचनपुर में मुख्य रूप से संजय यादव, नृपत राम, आनंद राम, डॉ अजय कुमार, पंकज कुमार, रघु रविदास, रामप्रवेश राम, योगेंद्र कुमार, अशोक, मनोज, श्यामलाल, धनन्जय, ठोरी, निरंजन, ओमप्रकाश, संतोष रंजन, वहीं मदनपुर में
कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर युवा क्लब ने किया था। इस अवसर पर शिक्षक मनोज भास्कर, डीआर मीडिया के दीपक कुमार, प्रह्लाद राम, जितेंद्र राम, राजेश यादव, माधो, बसन्त राम, आनंद पासवान सहित कार्यक्रम में पलामू के मशहूर कलाकार गायक जय किशन, श्याम सांवरिया, उपेंद्र गुप्ता, रामाशीष, राजू, रंजन राम, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Response to "छत्तरपुर प्रखंड के मदनपुर के इलाके में अम्बेडकर जयंती की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें