-->
धनबाद जिला डेकोरेटर एसोशिएशन का सिंदरी शाखा के ऑफिस में किया गाया मीटिंग

धनबाद जिला डेकोरेटर एसोशिएशन का सिंदरी शाखा के ऑफिस में किया गाया मीटिंग

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

धनबाद जिला डेकोरेटर एसोशिएशन सिंदरी शाखा में आज आम सभा का बैठक सिंदरी शाखा के ऑफिस में किया गाया। इस मीटिंग के अध्यक्षता श्री गुणा राम गोस्वामी जी ने किया, इस बैठक में ग्रीनकार्ड का वितरण किया गया है। इस कार्ड का उदस्यय है मेम्बर्स के आपसी लेनदेन के लिए लाया गया है। इस मीटिंग में उपस्थित हुऐ अध्यक्ष श्री अमीत कुमार शर्मा, सचिव परितोष कुमार, कोसाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा, जितेन शार्खेल, एच एन सिन्हा, रंजीत गोराई, जितेन गोराई,देव कुमार महतो, अजीत महतो, भरत मंडल, बापी मुखर्जी, विकास मंडल, समलाल हेमर्म, अजय गोस्वामी, परेश गुहा ठाकुरता, हरदयाल सिंह, राजू पाल, बबलू महतो, रघु कर्मकार और सभी सम्मानित साथियों ने सभा में उपस्थित दर्ज कराई।
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका* 
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर   महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में  विज्ञापन फ्री मिलेगा
 ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए 9931116001

0 Response to "धनबाद जिला डेकोरेटर एसोशिएशन का सिंदरी शाखा के ऑफिस में किया गाया मीटिंग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4