-->
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-सोननगर रेलखंड का निरीक्षण पतरातू-सोननगर तिहरी लाईन परियोजना का लिया जायजा

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-सोननगर रेलखंड का निरीक्षण पतरातू-सोननगर तिहरी लाईन परियोजना का लिया जायजा

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

धनबाद :पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक  अनुपम शर्मा द्वारा  12.04.2023 को बरकाकाना-सोननगर रेलखंड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण की गुणवत्ता, प्वाइंट, क्रासिंग सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने पतरातू-सोननगर तिहरी लाईन परियोजना के जारी निर्माण कार्य के अंतर्गत हेंदेगीर-कोले के बीच पुल संख्या 77 का जायजा लिया । साथ ही उन्होंने डाल्टेनगंज-बरवाडीह के मध्य केचकी और चियांकी के बीच पुल संख्या 310 का भी गहन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, आर.वी.एन.एल. के ई.डी., एवं मुख्यालय तथा मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

0 Response to "पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-सोननगर रेलखंड का निरीक्षण पतरातू-सोननगर तिहरी लाईन परियोजना का लिया जायजा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4