
कॉलेज के जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में उपस्थित हुए : गौरव पारधी
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
Comment
आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
मो.7723084586
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गौरव जी पारधी (समाजसेवी एवं अध्यक्ष महाविद्यालय जन भागीदारी समिति कटंगी) ने बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।*
*इस मौके पर श्री कुलदीप सिंह ठाकुर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद बालाघाट, श्री सुरेंद्र कुमार भगत (विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद वारासिवनी), श्री चंद्रशेखर राहंगडाले, श्रीमती सावित्री राणा परामर्शदाता, श्री कोमेन्द्र बिसेन परामर्शदाता, श्रीमती सत्यवती नगपुरे परामर्शदाता, श्रीमती मनीषा कोहरे परामर्शदाता, श्री सागर बोरकर, श्री भोजेंद्र चौधरी, श्री खिलेंद्र नागेश्वर, श्री शैलेंद्र खोबरागडे सेक्टर प्रभारी, नवांकुर संस्था श्रीराम बालाजी गौसंरक्षण समिति लिंगमारा, श्री पंकज रिनायत, श्री मुकेश कावरे, प्राची मेश्राम, कविता टेकाम और अन्य मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।*
0 Response to "कॉलेज के जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में उपस्थित हुए : गौरव पारधी"
एक टिप्पणी भेजें