शिक्षा स्वास्थ्य सड़क के बदहाल होने का कारण सिंदरी की राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है --------- अजय सिंह (डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
सिंदरी ,औद्योगिक नगरी सिंदरी में पिछले 3 साल से एच यूआरएल अपना काम कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया था कि कंपनी के आने से यहां के लोगों का विकास होगा लेकिन यह सारी बातें एक कहानी और एक भाषण के रूप में ही रह गया है वास्तविकता इससे अलग हैl किसी भी क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं किया गया है सड़कों की ऐसी स्थिति है कि आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होते रहता है इसके लिए प्रशासन से लेकर सिस्टम तक कोई भी काम अपना नहीं करता है लोग आए दिन एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और कई लोगों ने अपनी जान गवाई है इस सड़क परl डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी अजय सिंह ने 28 मई तक अल्टीमेटम दिया है एचयूआरएल को सड़क, स्वास्थ्य रोजगार, शिक्षा का एक अच्छा मॉडल सिंदरी में लागू करने के लिए, क्योंकि इससे पहले वाले एच यू आर एल के जी एम ने उक्त बातें कही थी जिसमें सड़क स्वास्थ्य शिक्षा सभी को बेहतर तरीके से सिंदरी में देने की बात उन्होंने कही थीl डायवैक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी अजय सिंह ने एच यू आर एल को कहा कि वह अपना कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी नहीं उठा रहे हैं अगर ऐसी ही स्थिति रही तो करेंगे पुरजोर विरोधl उन्होंने आगे कहा पिछले 15 साल से एक ही पार्टी का एमएलए और एमपी यहां पर काबिज है एवं सिंदरी के लोगों ने सिंगल इंजन डबल इंजन सारी सरकारी देख चुकी है लेकिन विकास का कोई भी कार्य नहीं हुआ है जिसका मुख्य कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी हैl
0 Response to "शिक्षा स्वास्थ्य सड़क के बदहाल होने का कारण सिंदरी की राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है --------- अजय सिंह (डाइबिक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)"
एक टिप्पणी भेजें