
कटंगी में श्री सेन जी महाराज की जयंती में पहुंचे श्री : गौरव सिंह पारधी
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
मो.7723084586
गत दिवस कटंगी नगर में सेन समाज के आराध्य देव श्रद्धेय संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सर्व समाजसेवी श्री गौरव सिंह पारधी जी शामिल हुए।
श्री पारधी जी ने संत जी का पूजन कर समाज के कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर गौरव जी ने उपस्थितजनों से भेंट कर इस शुभ दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं अपने विचार व्यक्त किए।
गौरव जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य, सद्भावना व अहिंसा से जुड़े महाराज जी के संदेश लोगों का सदा मार्गदर्शन करते रहेंगे। धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर सर्व समाज के कल्याण पर आधारित उनकी शिक्षाएं सदैव मानवता का पथ प्रदर्शन करती रहेंगी।
श्री सेन जी महाराज के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस दौरान श्री पारधी जी ने सेन समाज द्वारा मिले आदर भाव और सम्मान के लिए समिति एवं सेन समाज का आभारी रहने की बात कही।
इस अवसर पर श्री सेन संघठन के ब्लाक अध्यक्ष एन पी शेंडे, श्री सुधीर श्रीवास, श्री उमाशंकर लांजेवार, श्री राधेश्याम कड़वे, श्री प्रशांत नागमोते, श्री राजू कड़वे, श्री दिलेष पगड़े, श्री यादव गण्नुकर, श्री विकास नागमोते सहित अन्य पदाधिकारी, प्रतिनिधिगण और सभी सेन समाज के पारिवारिक जन उपस्थित रहे।
0 Response to "कटंगी में श्री सेन जी महाराज की जयंती में पहुंचे श्री : गौरव सिंह पारधी"
एक टिप्पणी भेजें