धनबाद -कोडारमा रेलखंड में विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जाँच
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद : दिनांक 07. 04. 23 को धनबाद रेल मंडल के धनबाद -कोडारमा रेलखंड में विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जाँच कार्यक्रम चलाया गया. रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कुल 221 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। इस दौरान प्राप्त जुर्माना राशि 61,845/- रुपये है। रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करने पर 07 यात्रियों को पकड़ा गया। जांच के दौरान बड़ी संख्या में टी. टी .ई ,आरपीएफ , जीआरपी, भी मौजूद थे।
पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार के बिना यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके । ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।
0 Response to "धनबाद -कोडारमा रेलखंड में विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जाँच"
एक टिप्पणी भेजें