अस्मित न्याय मंच और एडवा ने वृंदा करात को ज्ञापन दिया।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
Comment
सिंदर,अश्मित न्याय मंच सिंदरी की ओर से प्रफुल्ल कुमार स्वैंन ने तथा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की ओर से सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा मीठू दास, बासमती स्वैंन, रंजू प्रसाद, सविता देवी ने सीपीआईएम पोलित ब्यूरो की सदस्य कामरेड बृंदा करात को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अश्मित को न्याय के लिए संघर्ष में साथ देने संबंधी मांग पत्र सौंपा गया । बृंदा करात ने एसडीओपी सिंदरी, तथा संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया कि उनके संघर्ष में हम साथ हैं।
जनवादी महिला समिति तथा अस्मित न्याय मंच सिंदरी के साथ वृंदा करात ने एकजुटता का इजहार की तथा पुलिस प्रशासन और डीनोबिली स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि अविलंब घटने का खुलासा नहीं होगी तो न्याय के संघर्ष में साथ खड़ी होंगी।
पूर्व सांसद एवं सीपीआईएम पोलित ब्यूरो की सदस्य वृदा करात चासनाला में एस के बक्सी की द्वितीय स्मरण दिवस पर संकल्प सभा को संबोधित करने आई थीं।
भानु मित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका ₹1500 वाला 1 साल वाला मासिक पत्रिका का आया है ऑफर ₹600 में1 साल तक पोस्ट के द्वारा आपके घर पहुंचेगा 1 साल तक ऑफर लेने वालों का विज्ञापन 1 साल तक हर महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में विज्ञापन फ्री ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए 9931116001
0 Response to "अस्मित न्याय मंच और एडवा ने वृंदा करात को ज्ञापन दिया।"
एक टिप्पणी भेजें