
श्री राम चरित्र मानस नवाह परायण महायज्ञ एव संगीतम श्री राम कथा का भव्य आयोजन
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023
Comment
पप्पू यादव, नौडीहा बाज़ार
पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड के अंतर्गत पंचायत लक्ष्मीपुर में श्री राम चरित्र मानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है महायज्ञ का कलश यात्रा 20 अप्रैल को सोहर मनोहर नदी से जल उठा कर महायज्ञ लक्ष्मीपुर में 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक, 9 दिन संगीतम श्री राम कथा एवं भव्य आयोजन किया गया है यज्ञ में श्री श्याम शरण बाबा ने कहा कि कई वर्षों के बाद लक्ष्मीपुर पंचायत में महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें कथावाचक परम पूज्य रामाकांत पाठक जी बक्सर बिहार, श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता परम पूज्य तरुण तिवारी जी, श्री राम कथा वक्ता बिना मिश्रा जी लेंगे भाग कथावाचक से प्रखंड व पंचायत वासियों को रूबरू कराएंगे। बाबा श्री श्याम शरण बनारस ने कहा कि अयोध्या से भी कई महंत एवं कथा प्रवक्ता लेंगे भाग यह यज्ञ में प्रखंड व पंचायत वासियों चंदा इकट्ठा कर लगभग 12 लाख की लागत से यज्ञ कराया जा रहा है ग्राम मायापुर में 5 वर्ष पूर्व में यज्ञ कराया गया था उसके बाद लक्ष्मीपुर में एक विशाल यज्ञ का रूप मिल रहा है। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है बाबा श्री श्याम शरण बनारशी ने यज्ञ अनुष्ठान स्थल पर एक माह से ग्रामीणों की प्रवचन से मोह रहे हैं मन।
0 Response to "श्री राम चरित्र मानस नवाह परायण महायज्ञ एव संगीतम श्री राम कथा का भव्य आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें