-->
लिंडसे क्लब में बंगाली नववर्ष पर सांस्कृतिक समूह रंगीला बैंड का होगा लोकार्पण

लिंडसे क्लब में बंगाली नववर्ष पर सांस्कृतिक समूह रंगीला बैंड का होगा लोकार्पण

संजय चौरसिया✍️
धनबाद:काला हीरा की शहर धनबाद को कला, संस्कृति और विद्यापीठ के धरोहर के रूप में भी जाना जाता रहा है। लेकिन इसके बावजूद जिले में ऐसा कोई सांस्कृतिक समुह या बैन्ड आजतक नहीं बना  जो इस अंचल की मिट्टी से जुड़ी लोक संगीत चाहे वह छोटानागपुरी हो या बंगला की, प्रचार प्रसार करे। 
धनबाद के प्रख्यात संगीत कलाकार अरूण बनर्जी द्वारा कई वर्षों से मानभुम और छोटानागपुर अंचल के जमीन से जुडी हुई इस सांस्कृतिक विरासत को जानने एवं समझने का काम करते आ रहे  है। अपने इस प्रयास को अब वे धरातल पर उतारने के लिए  सांस्कृतिक समुह  'रंगीला' नामक  एक बैंड के माध्यम से  करने जा रहे है। इस बैंन्ड का लोकार्पण बंगाली नववर्ष के दिन यानी 15 अप्रैल 2023 को होगा। लोकार्पण कार्यक्रम हीरापुर स्थित लिन्डसे क्लब में शाम 7 बजे से  होगा जिसमें प्रवेश निःशुल्क है।

0 Response to "लिंडसे क्लब में बंगाली नववर्ष पर सांस्कृतिक समूह रंगीला बैंड का होगा लोकार्पण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4