एसएसपी संजीव कुमार की स्व. मां शकुंतला मेहता के ब्रह्मभोज में शामिल हुए मुकेश सिंह एवं डॉ. नीलम मिश्रा
गुरुवार, 25 मई 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद: बुधवार को धनबाद लुबी सर्कुलर रोड़ स्थित एस.एस.पी. धनबाद के आवास में संजीव कुमार धनबाद एसएसपी के माताजी स्व: शकुंतला मेहता के ब्रह्मभोज में झामुमो धनबाद जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, केन्द्रीय सदस्य डाॅ. निलम मिश्रा, गोबिंदपुर बीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी शामिल हुए।
सर्वप्रथम मुकेश सिंह एवं डाॅ. निलम मिश्रा द्वारा दिवंगत माताजी शकुंतला मेहता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की।
0 Response to "एसएसपी संजीव कुमार की स्व. मां शकुंतला मेहता के ब्रह्मभोज में शामिल हुए मुकेश सिंह एवं डॉ. नीलम मिश्रा"
एक टिप्पणी भेजें