देखरेख के अभाव में खंडहर बना पालोजोरी के कुंजोड़ा छात्रावास
सोमवार, 15 मई 2023
Comment
रंजीत गोस्वामी, पालोजोरी।
पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुंजोड़ा पंचायत के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शिमला के विद्यालय के करीब लगभग कई लाखों से बने छात्रावास अभी खंडर बन चुका है। विभागीय द्वारा ना ही कोई देखरेख किया जा रहा है और ना ही इस छात्रावास में कोई बच्चे रहते हैं छात्रावास के अंदर अगर देखा जाए तो कई जगह में गंदगी फैले हुए हैं साथ ही छात्रावास के अंदर कई खिड़की टूट चुके हैं गाय बैल घुसकर गंदगी फैला हुए हैं । साथ ही कुछ पियंकड़ के वजह से वहां शराब के बोतल भी देखे गए। जब सरकार लाखों रुपया खर्च करके छात्रावास का स्वीकृत किए हैं तो इसमें निश्चित रूप से छात्रों के लिए ही बने होंगे। ना कि इसमें किसी शराबी या गाय बैल के द्वारा जाकर गंदगी फैलाने की जगह। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस छात्रावास में ना ही एक भी कोई ताला लगा हुआ है अगर ताला लगा हुआ होता तो कोई शराबी अथवा गाय बैल जैसे पशु घुसकर गंदगी ना फैलाएं हुए होते। आस पास ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह छात्रावास सिर्फ और सिर्फ बेकार में बना पड़ा है अगर अभी भी अधिकारी ध्यान दें तो इस छात्रावास में आप भी बच्चे रह सकते हैं एवं छात्रावास मरमत हो जाने पर छात्रावास सही रूप में तब्दील हो जाएंगे और देखने में भी काफी अच्छे लगने लगेंगे एवं छात्रों के लिए सुविधा भी होंगे।
0 Response to "देखरेख के अभाव में खंडहर बना पालोजोरी के कुंजोड़ा छात्रावास "
एक टिप्पणी भेजें