पहले जंगलों और पहाड़ों के बीच जीवन यापन करने वाले आदिम जंजातियो को अब मिली हैं नई रौशनी* पूर्व सांसद मनोज कुमार
शुक्रवार, 5 मई 2023
Comment
संवाददाता छत्तरपुर-:राजीव कुमार रंजन
अपने गांव का कर रहे नेतृत्व-मनोज कुमार।
विकास और प्रकाश के साथ साथ जुम्लेबाजो और झूठे वादा करने वाले अपने वादे से मुकरने वाले नेताओ के कारवा से वंचित छतरपुर और नौडीहा थाना अन्तर्गरत भिन्न भिन्न गाँव जैसे पलवा-भिखी,चिल्हो विषयपुर, लात दाग,माड़ा दाग जैसे गांव के अनुसूचितजाति के लोग का जीवन वही जंगलों और पहाड़ों में कटता था जँहा ना तो पानी की सुविधा नही सड़क नही बिजली और तो एक प्राथमिक विद्यालय तक नही थी।किंतु आग श्री मनोज कुमार के अथक प्रयास से ये सारी समस्यायो से छुटकारा मिल रही और लोगो को नई ऊर्जा प्राप्त हो रहा हैं। साथ ही साथ सभी युवाओ को अपने गांव का नेतृत्व करने को सपने में भी साकार होता दिख रहा हैं। लोगो का कहना हैं की आज लोकप्रिय विधायक श्रीमती पुष्पा देवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद मनोज कुमार के अथक प्रयास से ही जंगलो और पहाड़ों के बीच जिंदगी बिताने वाले युवा नौजवान अपने गांव का नेतृत्व कर रहे हैं। पलवा भिखी के चुल्हन सिंह जो अपने जीवन का शुरुआत जंगलों और पहाड़ों में लकड़ियां काट कर जानवर चरा कर जीवन का भरण पोषण करते थे लेकिन आज माननीय विधायक जी और पूर्व सांसद की देन से अपने गांव का नेतृत्व कर रहे हैं।माड़ा दाग गांव के कुलदीप भुइयाँ हैं जिनका भरण पोषण भी प्रयाप्त नही था लेकिन उनका कहना हैं कि हम सभी गांव में रहकर इतना आगे नही गए जितना आज अपने गांव के विकास के लिए चरणबद्ध हैं। विधायक पुष्पा देवी जी और पूर्व सांसद मनोज कुमार जी का देन हैं कि आज हम अपने गांव समाज के विकास की चिन्ता नहीं करनी हैं। लोग अनेको योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और हमारे गांव के विकास में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। आज हमारा पिछड़ा गांव सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं से वंचित नही हैं। पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि हम राजनीति चेहरे देख कर नही करते बल्कि हमारा जीवन उस गरीब के लिए हमेशा से तत्पर हैं जो लोग या क्षेत्र अभी भी विकास की सभी सुविधाएं से वंचित हैं। हम जुम्लेबाज की तरह झूठे वादे नही करते हैं। हम लोगो को वोट बैंक की तरह अपने काम मे प्रयोग नही करते हैं।हम विकास पे विश्वाश करते हैं।मेरा एक ही सपना हर गाँव को किसी भी हाल में विकास के मंजिल तक पहुँचा। हमारा प्रयास लागातर जारी रहेगा। जन जन तक विकास को तेजी से पहुचाया जायेगा। इसके लिए जितना भी परिश्रम करना पड़े हम हमेशा से तैयार हैं। और आगे भी रहेंगे साथ साथ उन्होंने कहा की हमने एक ही सपना ठाना हैं , हर घर , जन जन तक विकास को पहुचना हैं।
0 Response to "पहले जंगलों और पहाड़ों के बीच जीवन यापन करने वाले आदिम जंजातियो को अब मिली हैं नई रौशनी* पूर्व सांसद मनोज कुमार"
एक टिप्पणी भेजें