कल्पना टॉकीज सिन्दरी में मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय वीर सूर्यदेव सिंह का 32वां पुण्यतिथि मनाया गया।
गुरुवार, 15 जून 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी:आज कल्पना टॉकीज सिन्दरी में मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय वीर सूर्यदेव सिंह का 32वां पुण्यतिथि मनाया गया। आज उनके द्वारा किए गए मजदूर हित एवं समाज हित के कार्यो याद किया गया आज भी उनके द्वारा स्थापित जनता मजदूर संघ मजदूरों के हित मे कार्यरत है। वे झरिया से विधायक भी रह चुके है।
आज उनको कल्पना टॉकीज के प्रांगण में विश्वकर्मा मंदिर सिंदरी के अध्यक्ष भारत शर्मा के अध्यक्षता में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में कल्पना टॉकीज के प्रबंधक वशिष्ठ नारायण सिंह, दीपक कुमार दीपू , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यदेव सिंह, भाजपा नेता मनी भूषण सिंह, उत्तम कुमार मुखर्जी, दिलीप रिटोलिया, समाज सेवी राजू पांडेय, अरुण कुमार गोराई, बल्ला सिंह, बासुकीनाथ सिंह, राजीव सिंह मुन्ना, आशीष मुखर्जी, सलाउद्दीन, रजत हल्दर, , टिंकू सिंह, जलधर रॉय, शाहदेव सिंह , रमेश यादव एवं काफी संख्या में काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
0 Response to "कल्पना टॉकीज सिन्दरी में मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय वीर सूर्यदेव सिंह का 32वां पुण्यतिथि मनाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें